ED Raid : मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिबंधित दवाइयों के मामले में 26 अप्रैल को सुबह ईडी ने हल्द्वानी में सुरजीत सिंह नरुला के घर पर छापेमारी की थी। ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया था। ईडी ने रातभर तलाशी ली थी और दूसरे दिन सुबह बनमीत के भाई परविंदर को लेकर वापस लौट गई थी। वहीं, शनिवार को स्पेशल ईडी कोर्ट ने परविंदर नरुला को 4 दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। परविंदर पर आरोप है कि उसने अपने भाई की अवैध कमाई को भारत में निवेश किया है।
बता दें, बनमीत नरुला के भाई परविंदर नरुला को ईडी 26 अप्रैल को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद स्पेशल ईडी कोर्ट ने परविंदर को 7 दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। इसके शनिवार को कोर्ट ने परविंदर को चार दिन के लिए और ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।
हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित गुरु तेग बहादुर गली में रहने वाले सुरजीत सिंह नरुला के घर जब ईडी की टीम 26 अप्रैल को पहुंची थी तो हड़कंप मच गया था। ईडी ने सुरजीत सिंह के घर पर छापेमारी की। सुरजीत सिंह का बेटा बनमीत सिंह 2019 में ड्रग्स तस्करी के मामले में लंदन में गिरफ्तार हुआ था, जो अभी अमेरिका की जेल में है। मार्च 2023 में बनमीत सिंह को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। जनवरी 2023 बनमीत ने अपना जुर्म स्वीकारा था।
अमेरिका में कोर्ट ने बनमीत को डार्क वेब में ड्रग्स बेचने के आरोप में 5 साल की सजा सुनाई थी। उससे 150 मिलियन डॉलर जब्त करने का भी आरोप है। ईडी और देहरादून की पुलिस ने बनमीत के घर की घेराबंदी कर रात भर छापेमारी की थी। परिजनों से रात भर पूछताछ की थी। ईडी ने बैंक में लेन-देन को लेकर कई दस्तावेज कब्जे में लिए थे। मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिबंधित दवाइयों के मामले में कुछ बड़े लोगों के तार जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। ईडी के रडार पर अभी हल्द्वानी के कई और लोग भी बताए जा रहे हैं। इनके यहां भी छापेमारी हो सकती है। ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। यही नहीं ईडी बनमीत के भाई परविंदर नरुला को अपने साथ ले गई थी।