Dhirendra Krishna Shastri : ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन गंगा आरती में बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने मां गंगा का गुणगान कर विश्व शांति की मनोकामना मांगी। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उत्तराखंड के कंकड़-कंकड़ में शंकर विद्यमान हैं। यहां पर चारों ओर सनातन की गूंज है। उत्तराखंड की संस्कृति ने भारत के गौरव को बढ़़ाया है। साधना के माध्यम से भारत का हर बालक विचारवान बनेगा।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक से नहीं हटाया जाएगा अतिक्रमण, SC ने लगाई रोक
उन्होंने उत्तराखंड की समृद्वि और नशामुक्त युवा की गंगा से प्रार्थना की। इस मौके पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष ने बताया कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। इसके चलते आज के समाज को नशे से दूर रखने के लिए ब्रेन डिटाक्स पद्धति की नितांत आवश्यकता है। इसको लेकर सरकार रणनीति बना रही है। उन्होंने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से कहा कि देवभूमि की गरिमा संतों से जीवंत है, इसलिए देवभूमि में साधु-संतों का सदैव स्वागत है। संतों की विचारधारा से आज का युवा वर्ग विचारवान बनेगा, जिससे भारत वर्ष और सशक्त बनेगा।
यह भी पढ़ें : हर की पौड़ी से कांग्रेस ने शुरू की ‘केदारनाथ बचाओ पद यात्रा’, पूर्व सीएम ने कहा- BJP मांगे माफी