Uttarkashi Lathicharge Case: उत्तरकाशी में हुए लाठीचार्ज मामले में धामी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। एडीएम और सीओ को तत्काल प्रभाव से देहरादून अटैच कर दिया गया है। वहीं, हिन्दू संगठनों ने 1 दिसंबर को महा पंचायत का ऐलान किया है। हिन्दू संगठनों द्वारा 25 नवंबर को हर तहसील में ज्ञापन सोंपे जाएंगे। इसके बाद 1 दिसंबर को महा पंचायत बैठाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। फिलहाल यह मामला अभी ओर गरमाता दिखाई दे रहा है।
उत्तरकाशी जिले में हिंदू संगठनों की महारैली में भारी बवाल हो गया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई थी। विवाद बढ़ा तो पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया था। इस दौरान पुलिस के ऊपर पर भी पथराव हुआ था। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास ही एक मस्जिद की वैधता को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की तरफ से 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में महारैली का आयोजन किया गया था। जिस मस्जिद के खिलाफ विरोध हो रहा था, वो पुरानी है। धार्मिक संगठन की ओर से इसे अवैध बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : CM धामी ने देहरादून की सड़कों पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
हिंदू संगठन पुलिस के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इसी को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षा संघ के बैनर तले हिंदू संगठनों ने मिलकर सांकेतिक धरना दिया था। प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिंदुओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों और पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हिंदू संगठनों के इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी नेता भी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें : मस्जिद मामले को लेकर 1 दिसंबर को होगी महापंचायत, अनुज वालिया ने की प्रेस वार्ता