निरंजनी अखाड़े के आचार्य बलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का विवादों से पुराना नाता रहा है। एक बार फिर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनको आचार्य पद से हटाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि निरंजनी अखाड़े के आचार्य बलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी पर जांच बैठाए और उनको उनके पद से बर्खास्त करें।
यह भी पढ़ें : Name Plate Controversy : संतों ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आएगा
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि मंगलवार को निरंजनी अखाड़े पहुंचे। उन्होंने अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने बताया कि निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें हाल ही में दिल्ली में स्थापित बाबा केदारनाथ मंदिर के उद्घाटन पर वहां पहुंचने के साथ-साथ संपत्ति हड़पने और संत की हत्या तक शामिल है। ऐसे में उनका निरंजनी अखाड़े के आचार्य पद पर बने रहना सनातन धर्म के लिए हानिकारक होगा।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट, श्रद्धालुओं से यात्रा न करने की अपील