Demand for Investigation of SEBI Chief: अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने मसूरी में एक होटल में प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर देश को कुछ उद्योगपतियों के हाथों बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने अडानी ग्रुप और सेबी की अध्यक्ष पर लग रहे आरोपों की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से कराने की मांग की।
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं और शॉल भेंट कर स्वागत किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेता हिंदू-मुसलमान का कार्ड खेल रहे हैं तो कभी धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं और अब भाजपा छद्म राष्ट्रवाद पर आ गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से राष्ट्रवाद सीखने की जरूरत नहीं है। कहा कि कांग्रेस ने एक पाकिस्तान के दो पाकिस्तान किए हैं। कांग्रेस ने आजादी के आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है और भाजपा नेताओं ने अंग्रेजों की चाटुकारिता की है। सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि छद्म राष्ट्रवाद भारतीय जनता पार्टी की हताशा और निराशा का परिचायक है, क्योंकि भाजपा का कोई भी मुद्दा नहीं चल रहा है और आम चुनाव में इनको करारी हार देखने को मिलेगी।
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि देश की जनता जाग चुकी है। वह अब भूख, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी की बात करने लगी है। जनता अब भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को अडानी और कुछ उद्योगपतियों के हाथों बेचने का काम कर रही है। उन्होंने सभी बंदरगाहों, हवाई, ऑटो, सीमेंट और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अडानी के अधीन कर दिया है। अडानी के एक अधिकार को सुरक्षित करने के लिए भारत की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन-जिन संस्थाओं पर मोदी सरकार द्वारा आयकर विभाग या ईडी की छापेमारी की गई है, उन सब को अडानी ग्रुप द्वारा खरीद लिया गया है। वहीं, सरकारी बैंकों और संस्थानों खास तौर पर एसबीआई और एलआईसी का पैसा अडानी ग्रुप में लगाया जा रहा है। कहा कि मुद्रा में अदानी कॉपर प्लांट नवी मुंबई में एयरपोर्ट और एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट समेत प्रमुख परियोजनाओं को भी ऋण दिया गया है।
यह भी पढ़ें : महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार से अदानी मेगा घोटाले में सेबी एंगल पर सवाल पूछे गए थे, लेकिन आज तक उन सवाल का उत्तर नहीं दिया गया है। सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी भुज ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि अडानी ग्रुप और सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी के ऊपर लगे आरोपों की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी द्वारा की जाए।
यह भी पढ़ें : ब्रह्मलीन पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा, केको आईकोवा संभालेंगी पदभार