Delhi Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को बुधवार को धमकी भरा ईमेल आया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। बम अफवाह वाले ईमेल के अपराधियों ने एक रूसी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल किया था।
स्कूल को भेजे गए ईमेल में रूस के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया गया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि मेल किस देश से किया गया। हालांकि पुलिस इसका जल्द पता लगा लेगी।
ऐसा प्रतीत होता है कि ईमेल भेजने वालों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की प्रचार सामग्री द्वारा इस्तेमाल की गई शैली की नकल की है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि मेल भेजने वाले आरोपी ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया है। इससे उस IP एड्रेस को छिपाया जा सकता है, जिससे मेल किया गया है। यह हैकर्स की गतिविधियों पर नजर रखने और डेटा चुराने वाले थर्ड-पार्टी और साइबर अपराधियों से आपकी रक्षा करता है। VPN का उपयोग करने से वेबसाइट ब्लॉक और फायरवॉल से बच सकते हैं।