Kejriwal Judicial Custody Extends : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें बुधवार को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है। दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री फंसे हुए हैं।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, बुधवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक (Kejriwal Judicial Custody Extends) हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी।
21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि आबकारी मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत मिली थी। चुनाव खत्म होने के बाद दो जून को उन्होंने सरेंडर कर दिया था।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट की टिप्पणी, कहा- कुछ सुविधा चाहिए तो ईडी की…
केजरीवाल ने की थी ये मांग
बता दें, इससे पहले पिछले हफ्ते, केजरीवाल ने एक अतिरिक्त आवेदन दाखिल कर अपनी पत्नी को मेडिकल बोर्ड के बैठने और उनकी जांच के दौरान वर्चुअली उनके मेडिकल चेकअप में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने अतिरिक्त समय मांगा है। ईडी के वकील ने कहा था कि मेडिकल बोर्ड अभी तक आधिकारिक रूप से गठित नहीं हुआ है।