Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बहुत बड़ी राहत मिली है। केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी है। आप प्रमुख केजरीवाल को एक लाख रुपये की जमानत राशि पर ये राहत मिली है। दरअसल, ईडी ने जमानत के विरोध के लिए 48 घंटे का समय मांगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि एक लाख रुपये के मुचलके पर शुक्रवार यानी 21 जून को केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं।
अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे केजरीवाल
बता दें की दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग केस में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए थे। इसके बाद 2 जून को उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया था।
‘आप’ को कोर्ट से मिली बड़ी राहत
वहीं, अब इस केस में केजरीवाल को बड़ी राहत मिली हैं। दिल्ली सीएम रेगुलर बेल पर बाहर आ रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चैन की सांस ली हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को सुनवाई के दौरान ईडी ने शराब नीति में अरविंद केजरीवाल की ओर से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगे जाने का दावा किया था। सुनवाई के दौरान केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पेश हुए थे।
यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस नहीं थम रही केजरीवाल की मुश्किलें, फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत