CBI Arrest Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया। उन्हें 26 जून (बुधवार) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
CBI Arrest Arvind Kejriwal: केजरीवाल से सीबीआई ने की पूछताछ
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। उससे पहले, सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है। सोमवार को सीबीआई ने तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल से पूछताछ भी की थी और आबकारी नीति मामले में उनका बयान दर्ज किया था। सीबीआई मंगलवार को ट्रायल कोर्ट में केजरीवाल को पेश करेगी।
संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
दूसरी तरफ, AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार केजरीवाल को फर्जी केस में गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है। इसमें उसका साथ सीबीआई के अधिकारी भी दे रहे हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को जमानत न मिले, इसके लिए बीजेपी सरकार ने सीबीआई के साथ मिलकर साजिश रची है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी, कैबिनेट मंत्री का मिला दर्जा
दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
बता दें कि सोमवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट ने जमनानत देने से इनकार कर दिया। राउज एवेन्यू कोर्ट के केजरीवाल को जमानत देने के फैसले को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए जमानत पर रोक बरकरार रखी। उच्च न्यायालय ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट की अवकाशलीन पीठ ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते वक्त अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया।