दिल्ली के कथित शराब घोटाले में न्यायिक हिरासत में मौजूद सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी का एकमात्र मकसद उनको अपमानित करना था। केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में अंतरिम राहत पर बहस करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि ईडी ने बगैर ठोस सबूत के उनको गिरफ्तार कर लिया।
आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं
21 मार्च को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए केजरीवाल ने दावा किया कि इन सबके पीछे आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं। केजरीवाल की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा कि लोकतंत्र में समान चुनाव अवसर जरूर देना चाहिए।
उन्होंने ईडी द्वारा केजरीवाल को 9 समन भेजने पर भी सवाल उठाया। उनका कहना है कि केजरीवाल खुद जांच में सहयोग करने के लिए तैयार थे। उन्होंने कभी किसी सवाल का जवाब देने से इंकार नहीं किया।
संजय सिंह को केस में जमानत मिल चुकी है
बता दें, इस केस में आम आदमी पार्टी के एक और नेता संजय सिंह को जमानत मिल चुकी है। वहीं, इस मामले पर ईडी का कहना है कि केजरीवाल खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हुआ है और आरोपियों ने इसको स्वीकार भी किया है।
तिहाड़ जेल में केजरीवाल
फिलहाल अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। उनको ईडी ने कथित शराब घोटाले का सरगना करार दिया है। एजेंसी ने उनको 10 दिन तक लॉक-अप में भी रखा था। इसके बाद ईडी ने केजरीवाल को अपनी कस्टडी में रखने की मांग नहीं की लेकिन यह जरूर कहा कि केजरीवाल को रिहा करने से मामले की जांच प्रभावित होगी।
फिलहाल इस मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच काफी दरार आ चुकी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। आप नेता आतिशी का दावा है कि बीजेपी में शामिल होकर आपके ऊपर लगे सभी केस धुल जाते हैं। उनको भी बीजेपी अप्रोच कर चुकी है। आतिशी के अनुसार अभी और भी आप नेताओं की गिरफ्तार की जाएगी। ताकि पार्टी को पूरी तरह से बेदम किया जा सके।