Reaction On Kejriwal Interim Bail: दिल्ली कथित शराब घोटाले में मनी लॉड्रिंग के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। इसके चलते कार्यकर्ताओं, प्रशंसकों, पार्टी के साथ गठबंधन में खासा खुशी का माहौल है। कई उनकी रिहाई पर प्रमुख नेताओं ने ट्विट कर बधाई भी दी है। जी हां अखिलेश यादव से लेकर ममता बनर्जी तक सभी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।
राजनेताओं का रिएक्शन
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि- “दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है। ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है। एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!”
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा है, ‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। मौजूदा चुनाव के लिहाज से यह काफी मददगार होगा।’ वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने एक्स पर ट्विट कर लिखा है, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को अंतरिम बेल दिये जाने के फ़ैसले का स्वागत करता हूं। नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए ये बड़ा फैसला है। INDIA समूह का न्याय युद्ध जारी है, असली जीत 4 जून को इस संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ कर होगी।’
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘केजरीवाल जी को देश में तानाशाही शासन के खिलाफ न्याय और राहत मिलना परिवर्तन की बयार का एक बड़ा संकेत है. वह सच बोलते रहे हैं और यही बात भाजपा को नापसंद है। उन्हें और भारत भारत गठबंधन को और अधिक शक्ति मिले. हम हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे!”