Delhi Baby Care Fire Incident: दिल्ली के विवेक बिहार स्थित बेबी केयर सेंटर अग्निकांड मामले के दोनों आरोपियों कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इस अग्निकांड में सात बच्चों की मौत हो गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपी डॉक्टर हैं। कोर्ट ने आरोपी नवीन और आकाश को 30 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
केवल पांच बेड की थी अनुमति
डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच में पता चला है कि अस्पताल की एनओसी भी 31 मार्च को समाप्त हो गई थी और अस्पताल को 5 बेड तक की अनुमति थी, लेकिन उन्होंने 10 से अधिक बेड लगाए थे। इसके अलावा आपात की स्थिति में बाहर निकलने के लिए फायर एग्जिट सिस्टम भी नहीं था। इसलिए एफआईआर में आईपीसी की धारा 304 और 308 जोड़ दी गई है। अस्पताल में फायर सेफ्टी का भी कोई भी इंतजाम नहीं था।
इसे भी पढ़ें – राहुल द्रविड़ के बाद क्या गौतम गंभीर होंगे Team India के हेड कोच?
जांच जारी
विवेक विहार में बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने की घटना पर दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि वीडियो की जांच और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी, क्योंकि जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मुझे ऐसा लगता है कि आग लगने के पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि बिजली की खराबी है।
दिल्ली सरकार ने दिए सभी अस्पतालों के ऑडिट का निर्देश
दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल अग्निकाण्ड के बाद सरकार की नींद खुली है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थय विभाग के साथ बैठक की। उन्होंने सभी छोटे बड़े प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को 8 जून 2024 फायर ऑडिट कराने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है।