उत्तराखंड के रहने वाले एक मेजर लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। मेजर लेह में हाई एटीट्यूड पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई। मेजर के शहीद होने की सूचना जैसे ही उनके घऱ पर पहुंची तो कोहराम मच गया। मेजर के शहीद होने की खबर लगते ही घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया। मेजर के गांव में सन्नाटा पसर गया।
उत्तराखंड के देहरादून निवासी मेजर प्रणव नेगी (36) लेह में ड्यूटी कर रहे थे। मंगलवार को सुबह घर वालों को सूचना मिली कि मेजर प्रणव नेगी शहीद हो गए हैं। परिजनों को बताया गया कि उनका स्वास्थ्य खराब था, इस कारण उनकी मौत हो गई। प्रणव नेगी के चाचा नरेंद्र नेगी ने बताया कि लेह में हाई एटीट्यूड पर ऑक्सीजन की कमी के कारण भतीजे की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
मेजर प्रणव नेगी 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात थे। प्रणव नेगी देहरादून के भानियावाला के संगतियावाला गांव के रहने वाले थे। पिता का नाम सुदर्शन नेगी है। मेजर के शहीद होने की खबर सुनकर रिश्तेदार और आसपास के लोग सुदर्शन नेगी के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों ने बताया कि प्रणव नेगी तीन भाइयों और बहनों में सबसे बड़े थे। मेजर की शादी तीन वर्ष पहले ही हुई थी। उनका डेढ़ साल का एक पुत्र है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।