Delhi School Bomb Threat: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई। दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक स्कूलों को ऐसे धमकी भरे ईमेल मिले हैं। धमकी भरे ईमेल द्वारका के DPS, मयूर विहार के मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूलों व अन्य स्कूलों को मिले हैं।
दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम की धमकी मिली है। संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
स्कूलों को धमकी भरा मेल आने के बाद पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रशासन एलर्ट मोड पर आ गया है। कई स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया व बच्चों की छुट्टी कर दी गई। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए. ईमेल के IP एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश के बाहर से किए गए हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। तलाश जारी है।