पेपर लीक और परीक्षा के स्थगित होने से परीक्षार्थियों का मनोबल टूट जाता है। उनकी सारी इच्छाओं पर पानी फिर जा रहा है। CSIR-UGC-NET की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि संसाधनों की कमी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी।
NTA का कहना है कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नई अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें। साथ ही कहा कि किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए परीक्षार्थी NTA हेल्पडेस्क के नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं।
UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के बाद गुरुवार, 20 जून को शिक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक अहम घोषणा की थी। मंत्रालय ने कहा कि UGC-NET की परिक्षा दोबारा कराई जाएगी। मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि है। इस बार एग्जाम देने वालों की संख्या 9 लाख थी। फिलहाल परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।
जल्द कराई जाएगी UGC-NET की दोबारा परिक्षा
मामले के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने आगे कहा, “एनटीए के जरिए 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में 9 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। मंत्रालय को गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम सेंटर से कुछ इनपुट मिले। उन इनपुट्स को देखने के बाद शिक्षा मंत्रालय को प्रथम दृष्टया में लगा कि एग्जाम के साथ कुछ समझौता हुआ है। इसके बाद मंत्रालय ने छात्रों के हित में तत्काल फैसला करते हुए एग्जाम को रद्द कर दिया। एग्जाम की अगली तारीख के बारे में जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा।”