पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने का मामला पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा। कई महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के मामले के आरोपी शाहजहां शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया है, जिसमें वह रोता हुआ नजर आ रहा है। अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि ” स्वैग गायब हो गया। ममता बनर्जा का पोस्टर बॉय और रेपिस्ट शाहजहां शेख एक बच्चे की तरह रो रहा है। क्रिमिनल अनुब्रोतो मंडल भी जेल में है। यही वह भाग्य है, जो सौकत मोल्ला, जहांगीर खान और अन्य जैसे लोगों का इंतजार कर रहा है, जिन्होंने पूरे बंगाल में आतंक का राज फैलाया है। जब कोई कानून की पकड़ में आएगा तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। निश्चित रूप से ममता बनर्जी भी नहीं। वह अपने मंत्रियों को भी नहीं बचा सकीं, समय तेजी से निकलता जा रहा है।
शाहजहां का जो वीडियो अब सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि कोर्ट से आते वक्त वह पुलिस वैन में बैठा हुआ है। इसी दौरान बाहर उसके कुछ परिजन और समर्थक खड़े हैं। जैसे ही शाहजहां शेख अपनी छोटी बेटी को बाहर देखता है, तो वह रोने लगता है। सोशल मीडिया पर शाहजहां शेख का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें शाहजहां शेख की पहचान टीएमसी के एक ताकतवर और प्रभावशाली नेता के रूप में है। वह संदेशखाली यूनिट का टीएमसी अध्यक्ष भी रह चुका है। पहली बार शाहजहां शेख उस समय चर्चा में आया, जब 5 जनवरी को ईडी की टीम शाहजहां से बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ करने पहुंची थी, उस समय उसके गुर्गों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। ईडी टीम पर हमले के बाद से वो फरार चल रहा था। पूरे 55 दिनों के बाद इसी साल फरवरी में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। ईडी पर हमला होने के बाद संदेशखाली सुर्खियों में आ गया। वहां की महिलाओं ने शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और उसके गुर्गों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।