बाबा तरसेम सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में शार्प शूटर अमरजीत सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने नानकमत्ता थाने में मीडिया को बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश में शामिल शाहजहांपुर निवासी सतनाम सिंह को शुक्रवार रात को लखीमपुर खीरी से पकड़ा गया था। वहीं, शुक्रवार को ही बिलासपुर निवासी सुल्तान सिंह को भी हरियाणा के जींद जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। सुल्तान सिंह के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में 11 केस दर्ज हैं।
एसएसपी ने बताया कि 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश सुल्तान को पकड़ने के लिए एसआईटी की कई टीमों ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी में दबिश डाली थी। लेकिन, वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आखिर में सर्विलांस के जरिए सुल्तान सिंह को पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र जींद जिले से पकड़ा गया। एसएसपी ने बताया कि सुल्तान सिंह ने तराई क्षेत्र में सिख समुदाय से जुड़ी धार्मिक जगहों पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए चल रही रंजिश के कारण कुल लोगों के साथ मिलकर तरसेम सिंह की हत्या की साजिश रची थी।