Covid New Variant FLiRT: कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर दुनियाभर के लोग पहले से ही चिंता में हैं। इसी बीच कोविड के एक नए वेरिएंट ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। बता दें कि इस नए कोविड वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं। कोविड के इस नए वेरिएंट को ‘FLiRT’ नाम दिया गया है। इस वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है।
विशेषज्ञों ने कहा है कि अमेरिका में ‘फ्लर्ट’ तेजी से बढ़ रहा है। यह वेरिएंट दुनिया में तेजी से फैल सकता है, लेकिन अभी विशेषज्ञ इस वेरिएंट के बारे में कुछ बता नहीं रहे हैं कि यह कोविड का नया वेरिएंट FLiRT कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
बूस्टर डोज लेने वालों पर भी प्रभावी
नए वेरिएंट FLiRT को लेकर चिंताएं इसलिए बढ़ रही हैं, क्योंकि यह वेरिएंट बूस्टर डोज लेने वालों को भी संक्रमित कर सकता है। वहीं, अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंजन का कहना है कि हमारे वैज्ञानिक इस नए वेरिएंट के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं कि यह आने वाले समय में कितना खतरनाक साबित हो सकता है। स्क्रिप्ट रिसर्च के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. एरिक टोपोन ने कहा कि इस नए वेरिएंट के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया जा सकता है कि यह आने वाले समय में कितना घातक हो सकता है।
कोविड-19 से मिलता है नया वेरिएंट FLiRT
वैज्ञानिकों का कहना है कि FLiRT के लक्षण कोविड-19 से अलग नहीं हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञयों के अनुसार, इस वेरिएंट के संक्रमण में फ्लू जैसे लक्षण भी हैं, जिसमें शरीर में दर्द, गले में खराश और नाक बहना जैसे लक्षण शामिल हैं। इतना ही नहीं, बुखार, खांसी, दस्त और उल्टी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन लोगों को लंबे समय से कोविड-19 नहीं हुआ है, उन्हें FLiRT के संक्रमित होने की ज्यादा संभावना है। यह वेरिएंट कमजोर लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है।
बता दें कि अभी तक FLiRT से संक्रमित हुआ कोई भी व्यक्ति अस्पताल नहीं पहुंचा है। इसकी लहर अभी तक सीमित है। इसलिए इसके संक्रमण को फैलने से पहले विशेषज्ञ इस पर काम कर रहे हैं।
FLiRT से बचने के उपाय
मास्क पहनें
सामाजिक दूरी बनाएं
बार-बार हाथ धोएं
नियमित रूप से टेस्ट करवाएं