Shashi Tharoor Raised Question On Team India Selection: गुरूवार को श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का चयन कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान तथा रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 तथा 3 वनडे मैच खेलेगी। भारतीय टीम के चयन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सवाल उठाया है।
शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘इस महीने के आखिर में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का इंटरेस्टिंग चयन किया गया है। अपने पिछले वनडे में शतक लगाने वाले संजू सैमसन को एकदिवसीय सीरीज से ही बाहर कर दिया गया। जबकि अभिषेक शर्मा, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाया था, उन्हें किसी भी सीरीज में चुना नहीं गया है।’
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि खिलाड़ियों के चयन में आईपीएल के प्रदर्शन को ज्यादा महत्व दिया गया है। उन्होंने आगे लिखा कि भारत के लिए खेलकर सफल होने खिलाड़ी वाले सिलेक्टर्स के लिए ज्यादा महत्व नहीं रखते, फिर भी भारतीय टीम को शुभकामनाएं।
सूर्यकुमार यादव बने टी20 के कप्तान, श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम-
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज।
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
रोहित-विराट श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज, पूरी हुई गंभीर की जिद?