Rahul Gandhi : रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। अमित शाह हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने 26 जुलाई को अगली तारीख दी थी। जज ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर राहुल 26 जुलाई को पेश नहीं हुए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, 2 जुलाई को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में पेश होना था। इस दौरान संसद में व्यस्त होने का कारण देते हुए राहुल के वकील ने हाजिरी माफी मांगी। इसके बाद कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए 26 जुलाई को राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया था।
जानें पूरा मामला
दरअसल, 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान प्रेम वार्ता में राहुल गांधी ने बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया था। इसी के चलते सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था।
इसी के चलते फरवरी में राहुल गांधी सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय पहुंचे थे, तब उन्हें जमानत मिल गई थी। सुल्तानपुर के रहने वाले राम प्रताप ने अपने को पक्षकार बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राम प्रताप का पत्र खारिज कर दिया। वहीं, अब राहुल गांधी को खुद अपना बयान दर्ज कराने के लिए 26 जुलाई को सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।