Cobra Gang Criminal Arrested: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से कोकीन की सप्लाई करने देहरादून आया है। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास से एक विदेशी नागरिक को अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त नासूर जहरान हीमेड के खिलाफ थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूर्व में राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के 3 विदेशी पैडलरों सहित कई अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है और मूल रूप से तंजानिया का नागरिक है।
एसएसपी ने बताया कि उसके द्वारा तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में कोकीन सप्लाई की जाती है। अभियुक्त ने बताया कि उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है, जोकि तंजानिया देश का ही रहने वाला है और बीच-बीच में इंडिया आता-जाता रहता है। उसी द्वारा उसके साथी मैकडोनल्ट को सप्लाई करने के लिए कोकीन उपलब्ध कराई जाती है। मैकडोनल्ट द्वारा उक्त कोकीन को अभियुक्त के माध्यम से अलग-अलग लोगों को सप्लाई करवाई जाती है।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- सशक्त भू कानून लाएगी सरकार
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा देहरादून में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल और अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई की जाती है। इसके लिए उन्हें अपना कमीशन मिलता है। अभियुक्त उक्त कोकीन को सप्लाई करने के लिए दिल्ली से लाया था।
यह भी पढ़ें : औली में भारत-कजाकिस्तान के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास जारी, फायरिंग का हुआ आयोजन