Loksabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने IDPL स्थित हॉकी मैदान का जायजा लिया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी लोग वृहद स्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के लोगों का प्रधानमंत्री मोदी से लगाव रहा है। यही कारण है कि हर जनसभा में पीएम के कार्यक्रम में जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिलता है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर तक जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की IDPL में 11 अप्रैल को होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के भी तमाम इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल पर मोर्चा संभाल लिया है और पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर डीएम सोनिका सिंह भी मौजूद रही थीं।
पीएम मोदी की जनसभा को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बयान
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में 11 अप्रैल को होने वाली रैली में लाखों की भीड़ जुटने की बात कही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस रैली में हरिद्वार लोकसभा सीट, टिहरी लोकसभा सीट और गढ़वाल लोकसभा सीट से काफी संख्या में लोग पीएम को सुनने पहुंचेंगे। उन्होंने पिछले दिनों रुद्रपुर में हुई पीएम की रैली को सफल बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से काफी लगाव है। त्रिवेंद्र ने कहा कि पीएम मोदी जब संगठन में थे और बदरीनाथ में पार्टी की कार्यसमिति थी, उसके कुछ महीने बाद ही वह गुजरात के सीएम बन गए।
उत्तराखंड में BJP के यह स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार
BJP Star Campaigners List Uttarakhand उत्तराखंड में वोटिंग से पहले वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में अब बीजेपी के स्टार प्रचारक मैदान में उतरने जा रहे हैं, जो प्रदेश के कोने-कोने में प्रचार कर चुनाव को धार देंगे। जानिए किस नेता का कहां होगा कार्यक्रम।
11 अप्रैल को ऋषिकेश में PM मोदी की रैली
12 अप्रैल को गौचर में राजनाथ सिंह की जनसभा
13 अप्रैल को CM योगी हल्द्वानी में करेंगे प्रचार
14 अप्रैल को CM योगी की हरिद्वार में दो रैलियां
14 अप्रैल को स्मृति ईरानी करेंगी जनसभा
16 अप्रैल को अमित शाह कोटद्वार में करेंगे रोड शो
17 अप्रैल को अनुराग ठाकुर चकराता में रैली करेंगे