Chlorine Gas Leak in Nainital: नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में जल संस्थान के पंप हाउस में रखे सिलिंडर से अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। गैस की गंध फैलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। गैस के प्रभाव से कई लोग प्रभावित और बीमार हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोगों की हालत ठीक है। गनीमत रही कि किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
गैस रिसाव की घटना से प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और मेडिकल कर्मियों और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को वहां से हटाया गया। इसके अलावा गैस सिलेंडर को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें : देहरादून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि लगभग 50 किलो क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीकेज हुआ है। सावधानी के तौर पर आसपास के 100 लोगों को यहां से शिफ्ट किया गया है। घटना में तीन लोग गैस रिसाव स्थल के बहुत निकट थे, उन्हें उल्टी होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर सक्रिय है। स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें : Badrinath: वाहन चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, महिला ने थामी स्टेयरिंग; फिर…