Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा 10 मई से श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो जाएगी। 10 मई को ब्रह्म मुहूर्त में बाबा केदारनाथ के पट शिवभक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। हिमालय की गोद में समुद्र तल से 3 हजार 584 मीटर की ऊंचाई पर मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित केदारनाथ में बाबा की पंचमुखी डोली गाजे-बाजे के साथ अपने धाम पहुंच चुकी है। बाबा केदारनाथ के स्वागत के लिए धाम को गेंदे के फूलों से सजाया गया है। शिव भक्तों ने इस बार बाबा के धाम को 40 क्विंटल फूलों से सजाया है। इसके साथ ही मां गंगा और यमुनोत्री के कपाट खुलने की भी तैयारी तेज हो गई है।
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से पहले मां गंगा के मंदिर को भी फूलों से सजाया गया है। बता दें, मां गंगा की डोली अपने मायके मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए 9 मई को रवाना हो चुकी है। इसका रात्रि विश्राम भैरव घाटी में होगा। इसके बाद शुक्रवार यानी 10 मई को मां गंगा की डोली 9 बजे पहुंच जाएगी और ठीक 12 बजकर 25 मिनट पर भक्तों लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।
एक ओर जहां चारधाम की साज-सज्जा का काम जोर-शोर से चल रहा है तो वहीं, बाबा केदार की पंचमुखी डोली के साथ सैंकड़ों श्रद्धालु धाम की ओर जा रहे हैं। तीर्थ यात्रियों ने भी केदारनाथ धाम का रुख करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स से ट्वीट कर केदारनाथ धाम में भक्तों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘चारधाम यात्रा 2024 में श्री केदारनाथ धाम में सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन… जय श्री केदार!’
22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा 7 लाख 60 हजार 254 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए 6 लाख 58 हजार 486 यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। गंगोत्री धाम के लिए 3 लाख 91 हजार 812 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। यमुनोत्री धाम के लिए 3 लाख 44 हजार 150 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा के लिए 45 हजार 959 भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
भगवान के दर्शन के लिए कुछ घंटे और इंतजार
बता दें, श्रद्दालुओं को चारधाम यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां मुक्कमल कर ली है। सीएम धामी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्गों पर भी बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही कपाट खुलने के दिन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं का इंतजार अब कुछ घंटों बाद खत्म होने जाएगा।
दो दिन बाद खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
10 मई को सबसे पहले बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। इसके बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे और ठीक दो दिन बाद 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस बार तीर्थ यात्रियों में चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आने वाले हैं। सरकार की कोशिश यही है कि भक्त चारधाम यात्रा से सुखद अनुभव अपने साथ लेकर जाएं और यात्रा उनके लिए यादगार रहे।