Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा में पिछले साल से ज्यादा भीड़ होने से उत्तराखंड सरकार को व्यवस्था करने में परेशानी हो रही है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण हो रही अव्यवस्था और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर दो दिन यानी 15 मई और 16 मई के लिए बंद कर दिया गया है। इन सेंटरों पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन किए जा रहे थे। यह जानकारी अपर आयुक्त चारधाम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह कुरियाल ने दी।
अपर आयुक्त चारधाम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह कुरियाल ने बताया कि बुधवार को रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते गेट को बंद कर पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अभाव में यात्री रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने के कारण यात्री परेशान हैं। वहीं, यात्रियों ने ट्रांजिट कैंप में सुविधाओं से वंचित होने की बात भी कही।
पुजारियों और स्थानीय लोगों ने किया था विरोध प्रदर्शन
बद्रीनाथ धाम में पुजारियों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के कुप्रबंधन के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही दुकानें भी बंद कर दी थीं। पंडा समुदाय और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए थे। कुछ समय के लिए बाजार और दुकानें बंद रखी थीं। इससे दर्शन करने पहुंचे तीर्थयात्रियों को काफी असुविधा हुई थी।
बैकफुट पर आई बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति
दरअसल, बद्रीनाथ धाम में आने वाले वीआईपी लोगों के कारण स्थानीय निवासियों और आम श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में इंतजार करने को मजबूर होना पड़ता था। बद्रीनाथ में स्थानीय निवासियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन व बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को बैकफुट पर आना पड़ा था और वीआईपी दर्शन समाप्त करने का निर्णय लेना पड़ा था।