Chardham Yatra 2024 : पंचकेदारों में तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार को मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना के बाद खुल गए। इस अवसर पर श्री तुंगनाथ मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। कपाट खुलते समय ढाई हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। तुंगनाथ में इस दौरान मौसम सर्द रहा।
बाबा तुंगनाथ की उत्सव डोली 7 मई को श्री मर्केटेश्वर मंदिर से भूतनाथ मंदिर प्रवास के लिए आ गई थी। 9 मई को चोपता में प्रवास कर आज सुबह उत्सव डोली चोपता से तुंगनाथ मंदिर परिसर पहुंची और द्वार पूजा पश्चात विधि-विधान से दोपहर 12 बजे तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुल गए। कपाट खुलने के बाद भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से जगाकर श्रृंगार रूप दिया गया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
सुबह 7 बजे खुले केदारनाथ धाम के कपाट
इससे पहले, सुबह 7 बजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के बीच भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पत्नी गीता के साथ बाबा केदार के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोगों की यात्रा मंगलमय हो।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खोले गए
भगवान श्री केदारनाथ धाम के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खोल दिए गए हैं। गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर, जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 10 बजकर 29 मिनट पर खोले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
सीएम धामी ने दी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
सीएम धामी ने यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर कहा कि मां यमुना से मैं सभी तीर्थ यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। हमारी सरकार सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए संकल्पित है। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग और निर्देशों का पालन करें।