Chardham Yatra 2024 : ऋषिकेश पंजीकरण कार्यालय में 11 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के कारण यात्रियों के सब्र का बांध पूरी तरह से टूट गया है। सोमवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला तो हजारों की संख्या में यात्री काउंटर पर उमड़ पड़े। इस भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन और पुलिस को पसीने आ गए। इसी दौरान एक यात्री ने पंजीकरण काउंटर से सामने आत्मदाह का प्रयास किया।
भीड़ के दौरान एक पर्यटक पंजीकरण काउंटर के सामने आत्मदाह के लिए चढ़ गया। गनीमत रही कि अन्य यात्रियों ने शोर मचाया तो मौके पर तैनात पुलिस ने किसी तरह यात्री को सुसाइड करने से रोक लिया। यात्री का नाम रविंद्र कुमार पांडे बताया जा रहा है। यात्री का आरोप है कि 11 मई से वह ऋषिकेश में ही फंसा हुआ है। उसने प्रशासन पर दो तीन बार दस्तावेज फाड़ने से लेकर अभद्रता करने के आरोप भी लगाए हैं। उधर, इस घटना से पंजीकरण परिसर में हड़कंप मच गया।