Chardham Yatra 2024 : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है। धामी सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं। वहीं, केदारनाथ मंदिर को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। होटलों में लोगों ने जून तक की बुकिंग कर रखी है। इससे लग रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ेगी।
बता दें, केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे। कपाट खुलने से पहले मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ उत्तरी भारत के पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है। केदारनाथ धाम भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। शिव पुराण के अनुसार, भगवान केदारनाथ का पूजन करने के बाद जो शख्स जल ग्रहण कर लेता है, उसे दोबारा ज्म नहीं लेना पड़ता है। केदारनाथ मंदिर एक ऊंचे चबूतरे पर स्थित है। मंदिर के मुख्य भाग मंडप औऱ गर्भगृह के चारों ओर परिक्रमा मार्ग है। मंदिर परिसर में नंदी विराजमान हैं।
चारधाम यात्रा को लेकर लोग काफी उत्साहित है। लोगों ने पहले से ही होटलों की बुकिंग करा रखी है, जिससे किसी प्रकार की परेशानी न हो। बदरीनाथ ही नहींस बल्कि चारधाम यात्रा के रूट पर पड़ने वाले अधिकतर होटल जून तक बुक हो चुके हैं। इस साल श्रद्धालुओं के आने का पिछला रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है। व्यापारियों के अनुसार, बदरीनाथ हाईवे पर 200 से अधिक होटल, लॉज और होम स्टे हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले होटलों को सजाने और उनके रंग-रोगन का काम अंतिम समय में है।