Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी। रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन को देखते हुए अब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब एक दिन में रजिस्ट्रेशन करने की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है। उससे ज्यादा रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकेगा।
बदरीनाथ धाम की यात्रा 12 मई से शुरू होगी। बदरीनाथ धाम यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बदरीनाथ धाम तक जाने वाला पुराना मार्ग ध्वस्त होने से अब 100 मीटर का नया मार्ग बनाया गया है। यह मार्ग साकेत तिराहे से अलकनंदा के किनारे होते-होते गया है। इस रास्ते को नगर पंचायत बदरीनाथ अंतिम रूप दे रहा है। वहीं, बामणी गांव से बदरीनाथ मंदिर तक जाने के लिए भी 300 मीटर तक का नया रास्ता बनाया जा रहा है। पुराना मार्ग रीवर फ्रंट के कार्यों के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।
अब तक 16 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
मिली जानकारी के मुताबिक, अब हर दिन यमुनोत्री के लिए 9000, गंगोत्री के लिए 11000, केदारनाथ के लिए 18 हजार और बद्रीनाथ के लिए 20 हजार श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।
हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
बता दें कि इस बार हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बना दिया गया है। यह बुकिंग 10 मई से 20 जून तक की यात्रा के लिए की गई है। इस बार सरकार ने रजिस्ट्रेशन को लेकर सख्ती अपनाई हुई है। जिन यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें चारधाम जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग शुरू
बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://badrinath-kedarnath.gov.in पर ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। यह बुकिंग 30 जून तक के लिए शुरू की गई है। पिछली बार केदारनाथ में 20000 से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग कराई थी।