Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने बुधवार से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। श्रद्धालुओं का हुजूम आज हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उमड़ पड़ा। उत्तराखंड सरकार ने 8 मई को जैसे ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत की, वैसे ही बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यहां पहुंच गए। रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं, लेकिन भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए पंखे तक नहीं लगे थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं किए हैं।
सरकार ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 8 काउंटर बनाए हैं, लेकिन उसके बाद भी श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परेशानी हो रही है। आलम ये है कि सरकार की अव्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। ऑफलाइन रजिस्टेशन काउंटर पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ हो गई कि सरकार की व्यवस्थाएं भी लाचार दिखाई देने लगीं। श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सरकार की व्यवस्थाओं पर श्रद्धालु लगातार सवाल उठा रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह 8 बजे खुलना था, लेकिन श्रद्धालु तड़के 4 बजे से ही लाइन में लग गए। लोगों का आरोप है कि सुबह 4 बजे से लाइन में लगने के बाद भी 8 बजे तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें चारधाम यात्रा पर जाना था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है। कई यात्रियों की शिकायत है कि लाइन में काफी देर तक खड़ा होने पर उनके परिजनों की तबीयत खराब हो गई।
यही हाल ऋषिकेश में भी देखने को मिला। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। गर्मी से लोग परेशान हो गए। लोगों को ये भी डर है कि अगर 9 मई तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो आगे क्या होगा। वो कैसे चारधाम यात्रा के लिए जा पाएंगे। सरकार ने अभी तक इन सवालों का जवाब नहीं दिया है।
सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं, क्योंकि ऐसा पहले से माना जा रहा था कि इस बार श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है। फिर भी सरकार ने ऑफलाइन काउंटरों पर श्रद्धालुओं के लिए ठीक व्यवस्था नहीं की। हालांकि यह भी कहा जा सकता है कि श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी पहुंच गई कि सरकार की सभी व्यवस्थाएं फेल हो गईं। बाते दें, अभी तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। 10 मई से चारधाम की यात्रा शुरू होने जा रही है। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।