Chardham Yatra 2024 : मुख्य सचिव गुरुवार को बदरीनाथ पहुंचीं। उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य सचिव सुबह पर्यटन विभाग के विशेष कार्यधिकारी भाष्कर खुल्वे, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे और डीजीपी अभिनव कुमार के साथ हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचीं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उनको जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। वैकल्पिक मार्गों को भी सुचारू किया जाए। बदरीनाथ में संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने शेष नेत्र व बद्रीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों की पूरी जानकारी ली। उप जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
अतिरिक्त मजदूर लगाकर यात्रा से पहले पूरे करें सभी अनिवार्य कार्य
मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी ने अस्था पथ, केदारनाथ मंदिर परिसर सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए तय डेडलाइन से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्था पथ एवं वाटर एटीएम सहित अन्य अनिवार्य कार्यों पर अतिरिक्त लेबर लगाने के निर्देश संबंधित विभागों को देते हुए यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। साथ ही डीएम को अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा। इस दौरान मुख्य सचिव, भास्कर खुल्बे, डीजीपी अभिनव कुमार और डीएम सौरभ गहरवार ने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। व्यापरियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस विभाग के लिए केदारनाथ में तैयार हो रहे भवन एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित संस्थाओं को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग फुल
हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग फुल हो गई है। चारधाम यात्रा के लिए 15 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद 20 अप्रैल से हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग शुरू हो गई थी। श्रद्धालु http://heliyatra.irctc.co.in/ पर जाकर हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग स्टेटस को देख सकते हैं।
हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
बता दें, इस बार हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बना दिया गया है। यह बुकिंग 10 मई से 20 जून तक की यात्रा के लिए की गई है। इस बार सरकार ने रजिस्ट्रेशन को लेकर सख्ती की है। जिन यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें चारधाम जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग शुरू
बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://badrinath-kedarnath.gov.in पर ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। यह बुकिंग 30 जून तक के लिए शुरू की गई है। पिछली बार केदारनाथ में 20000 से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग कराई थी।