Brij Bhushan Sharan Singh Case : महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 21 मई (मंगलवार) को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई की। इस दौरान औपचारिक रूप से आरोप तय किए गए। सुनवाई के दौरान जब सरकारी वकील ने उनसे पूछा कि आप मुकदमे का दावा कर रहे हैं या अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं? इस पर बृजभूषण सिंह के वकील ने कहा कि मुकदमा पर दावा कर रहे हैं।
7 धाराओं के तहत केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर 7 धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। कोर्ट ने बृजभूषण सिंह से पूछा कि क्या आप अपनी गलती मानते हैं? इसके जवाब में बृजभूषण सिंह ने कहा कि कोई सवाल ही नहीं है, जब कोई गलती की ही नहीं है तो मानें क्यों।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को लेकर क्या बोले पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ?