BKTC Eye on Mandir Prasad: तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में मिलावट विवाद के बाद अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने भोग और प्रसाद की गुणवत्ता पर सख्त नजर रखने का फैसला किया है। बीकेटीसी के अधीनस्थ सभी मंदिरों में भोग प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता और गरिमा बनाए रखने के लिए समय-समय पर जांच की जाएगी। भोग-प्रसाद की खाद्य सामग्री को दान एवं क्रय करने के लिए एसओपी भी तैयार की जाएगी।
विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट विवाद के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने स्वच्छता को लेकर कवायद शुरू का दी है। बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के अलावा बीकेटीसी के अधीनस्थ सभी मंदिरों में भोग प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता व गरिमा पूर्ववत की तरह बनी रहे, इसके लिए समय-समय पर मंदिरों में लगने वाले भोग व प्रसाद की गुणवत्ता पर सतर्क नजर रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Chamoli: हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
उन्होंने कहा कि प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर फूड सेफ्टी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। प्रसाद की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए एसओपी भी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने टर्मिनल भवन का किया लोकार्पण, देहरादून से अल्मोड़ा की एक घंटे दूरी