हल्द्वानी में भाजपा नेताओं का हेलीकॉप्टर गुरुवार को क्रैश होते-होते बचा। हेलीकॉप्टर में BJP प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बैठे हुए थे। गनीमत रही कि पायलट ने हेलीकॉप्टर को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी पहुंचे थे। यहां हेलीकॉप्टर ने जैसे ही हल्द्वानी के एफटीआई हेलीपैड से बाजपुर के लिए टेकऑफ किया, तभी अपना बैलेंस खो बैठा। हेलीकॉप्टर में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश के प्रभारी दुष्यंत गौतम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सवार थे। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करते हुए हेलीकॉप्टर पेड़ की टहनी से टकराया। हालांकि, पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ने पहले ऊपर उड़ान भरी और फिर नियंत्रण खोने के कारण नीचे की ओर आ गया। पहले पायलट नियंत्रण करके हेलीकॉप्टर को ऊपर उड़ा लेता है। इस दौरान कुछ लोग आवाज लगाते हैं कि हेलीकॉप्टर में वजन ज्यादा हो गया है और हेलीकॉप्टर क्रैश होने के डर से गाड़ियों के पीछे छिप जाते हैं। फिलहाल, इस पूरे मामले में बीजेपी का कोई भी नेता कुछ भी कहने से बच रहा है।