किसी ने क्या खूब कहा है, ‘संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी ही शानदार होगी’…इस बात को आज सच साबित कर दिखाया है तेलंगाना में एक बीड़ी बनानी वाली के बेटे नंदाला साईकिरण ने, जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम 2023 में 27वीं रैंक हासिल की है। नंदाला साईकिरण को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली। बड़ी बात ये है कि साईकिरण ने बिना किसी कोचिंग के ही UPSC CSE 2023 क्रैक किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना के करीमनगर जिले के रहने वाले नंदाला साईकिरण का जीवन शुरू से ही कठिनाइयों से भरा हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई करीमनगर से ही हुई थी। उनके पिता कांता राव बुनकर थे, लेकिन 2016 में उनका निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी मां ने बीड़ी बनाने का काम शुरू किया और जैसे-तैसे बच्चों की परवरिश की।
नंदाला साईकिरण ने वारंगल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया। इसके बाद वे हैदराबाद की एक कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करने लगे। इसी दौरान उनके मन में अपने देश के लिए कुछ करने की लगन उठी और फिर 2021 में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की।
नंदाला साईकिरण के मुताबिक, नौकरी करते हुए उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी की और पास भी किया। इसके लिए वो वीकेंड्स और छुट्टियों का पूरा उपयोग करते थे। बाहर घूमने के बजाए वो दिनभर यूट्यूब वीडियोज और दूसरे ऑनलाइन रिसोर्सेज की मदद से पढ़ाई किया करते थे।
बता दें, यूपीएससी 2023 का परिणाम 16 अप्रैल को आया था। इस बार की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारी, जबकि अनिमेश प्रधान ने दूसरी और दोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है।