Bank Holidays Alert: अगस्त में कई त्योहार पड़ रहे हैं। त्योहारी सीजन में पैसों की जरुरत कब पड़ जाए या बैंक से जुड़ा काम कब करना पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए यह जानकारी जरुर रखें कि आने वाले दिनों में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।
देश के कई जगहों पर लगातार 3 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। जबकि, कुछ जगहों पर लगातार दो दिनों के लिए बैंकों में छुट्टी रहेगी। अगस्त के महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। आधा महीना गुजर जाने के बाद भी छुट्टियां खत्म नहीं हुई हैं। अगस्त में अभी भी कई त्योहारों की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी।
आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन से पहले और बाद में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं…
18 अगस्त, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी, जिस वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में लगातार दो दिनों तक बैंकों की छुट्टी पूरे देश में रहेगी। हालांकि, कुछ जगहों पर 20 अगस्त को भी बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त श्री नारायण गुरु जयंती है और इस अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी है। तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, हिमाचल प्रदेश और केरल में 20 अगस्त को भी बैंक बंद रहने वाले हैं।
अगस्त महीने की समाप्ति से पहले 3 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। लगातार 3 दिनों के लिए देश भर के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। 24 अगस्त को चौथा शनिवार है, जिस वजह से बैंकों की छुट्टी है। इसके बाद 25 अगस्त को साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के कारण देश के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। इस अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
जानें गाड़ी की नंबर प्लेट पर क्यों लिखा होता है A/F?