Snowfall on Badrinath Hills: चमोली में गुरुवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। वहीं, श्री बद्रीनाथ की पहाड़ियों सहित ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का नजारा देखकर बद्रीनाथ धाम आए श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया।
बद्रीनाथ की पहाड़ियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी के साथ ही नीति घाटी, माणा घाटी के सीमावर्ती इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हुई। वहीं, बर्फबारी से सेना के कैंप भी ढक चुके हैं। बर्फबारी से बद्रीनाथ धाम और आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बुधवार रात को हुई बारिश के बाद देर रात ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश की जारी की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टियां घोषित
बद्रीनाथ की पहाड़ियों सहित अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। ठंड का एहसास होते ही लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए।
यह भी पढ़ें : सड़कों पर गड्ढे देख पूर्व सीएम बोले- इसे सोशल मीडिया पर डालूंगा