Baba Tarsem Singh Murder Case : उत्तराखंड में बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें एक आरोपी का एनकाउंटर हो गया था, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया था। उत्तराखंड पुलिस मंगलवार को पंजाब पहुंची और दूसरे आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने वाले आरोपी अमरजीत सिंह का पुलिस ने हरिद्वार में 9 अप्रैल को एनकाउंटर कर दिया था। अमरजीत यूपी का रहने वाला था। वहीं, आज उत्तराखंड पुलिस दूसरे आरोपी शार्प शूटर सर्बजीत सिंह के घर पंजाब के तरनतारन पहुंची। सर्बजीत अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी तलाश में उत्तराखंड पुलिस यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दबिश दे रही है।
एशपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि सर्बजीत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस कारण उसके खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि नोटिस चस्पा होने के बाद भी सर्बजीत कोर्ट में पेश नहीं होता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या में कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।