Baba Ramdev Statement on Spit Case: खाने-पीने की चीजों में थूक और मूत्र मिलाने के मामलों को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। इन मामलों के वीडियो भी सामने आए है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन मामलों को लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस गलत बताया है। इन्हीं मामलों को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बाबा रामदेव ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं को आगे आकर बोलना चाहिए। इस तरह की घटनाओं से इस्लाम का प्रचार नहीं, बल्कि इस्लाम के साथ कुरान भी बदनाम होती है। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर आश्चर्य है और ऐसे में मुस्लिम धर्मगुरु मौन साध लेते हैं। धर्मगुरुओं को ऐसे विषयों पर प्रखरता के साथ इसका विरोध करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : प्रवासियों को सम्मानित करेगी धामी सरकार, 9 नवंबर को होगा सम्मेलन
बाबा रामदेव ने कहा कि यह सब सभ्य समाज के लिए कलंक के समान है। योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल में कन्या पूजन किया था। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश हो वर्जित, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने की मांग