Assembly By-Elections 2024 Uttarakhand: नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। कुल 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव होगा। इसमें बिहार की 1, पश्चिम बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1 और हिमाचल प्रदेश की 3 सीटें शामिल हैं।
Assembly By-Elections 2024: 10 जुलाई को होगा मतदान
विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 21 जून तक नामांकन कर सकते हैं। नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून है। मतदान 10 जुलाई को होगा, जबकि मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।
उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर होगा उपचुनाव
उत्तराखंड की दो सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर उपचुनाव होना है। बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। भंडारी बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं, हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट पर उपचुनाव बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन की वजह से हो रहा है।
इन राज्यों में भी होगा उपचुनाव
बता दें कि बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागड़ा और माणिकटाला, तमिलनाडु की विक्रवांडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा , पंजाब की जालंधर पश्चिम (SC) और हिमाचल प्रदेश की डेहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहा है। रुपौली में बीमा भारती के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहा है।
केरल में ‘कमल’ खिलाने वाले सुरेश गोपी बने मंत्री, ऐसा रहा अबतक का सफर
इसके अलावा, रायगंज में कृष्णा कल्याणी, राणाघाट दक्षिण में मुकुट मणि अधिकारी, बागड़ा में बिश्वजीत दास , अमरवाड़ा में कमलेश प्रताप शाह , जालंधर पश्चिम में शीतल अंगुरल , डेहरा में होश्यार सिंह, हमीरपुर में आशीष शर्मा और नालागढ़ में के. एल. ठाकुर के इस्तीफा देने की वजह से उपचुनाव हो रहा है। वहीं, माणिकटाला में साधन पांडे और विक्रवांडी में थिरु एन पुगाझेंथी के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं।
मोदी कैबिनेट 3.0 में राजनाथ-शिवराज समेत इन 6 पूर्व CM को मिली जगह