Amul Price Hike: देश में लोग पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे थे, अब उन्हें डबल झटका लगा है। जी हां… सही सुना आपने। टोल टैक्स में इजाफा होने के बाद अब अमूल दूध ने अपने रेटों में बढ़ोत्तरी कर दी है। अमूल ने दूध की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है। बता दें कि, अमूल गोल्ड दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ-साथ अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अमूल दूध की नई कीमत आज से लागू हो गई है।
दिल्ली में क्या होगी अमूल दूध की कीमत?
दिल्ली में ग्राहकों को अमूल गोल्ड के लिए अब 68 रुपये देने होंगे। वहीं, आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये होगी।वहीं, इसके अलावा अमूल ताजा आधा लीटर की नई कीमत 27 रुपये हो गई है। वहीं, अमूल शक्ति आधा लीटर की कीमत 30 रुपये कर दिया गया है। अमूल ताजा स्मॉल पाउच को छोड़कर सभी के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है।
ok Sabha Election 2024: मोदी सरकार के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें पूरी लिस्ट
अमूल गाय के दूध की नई कीमत क्या है?
अमूल गाय के दूध की नई कीमत 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। इसके अलावा, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये और अमूल टी-स्पेशल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। ‘अमूल’ ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली जीसीएमएमएफ के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि उत्पादन की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए यह बढ़ोतरी आवश्यक है।
मिस टीन उत्तराखंड 2024 की विनर बनीं सौम्या शर्मा, नव्या रहीं फर्स्ट रनरअप