Film Phooli : मसूरी में म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘फूली’ के कलाकारों, निर्देशक और निर्माताओं को मसूरी रिचस् सिनेमा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस मौके पर मसूरी के छात्राओं को फिल्म दिखाई गई। बता दें, ‘फूली’ एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे अविनाश ध्यानी ने लिखा और निर्देशित किया है। मनीष कुमार, अविनाश ध्यानी, ललित जिंदल, राजीव शर्मा और कैप्टन मनोज कुमार सिंह और स्मृति हरि ने इस ड्रामा फिल्म का निर्माण किया है।
फिल्म में एक लड़की फूली को दिखाया गया है, जो पढ़ना चाहती है और अपने सपनों को पूरा करना चाहती है। यह उसके संघर्षों और पढ़ाई के प्रति उसकी उत्सुकता को दर्शाती है, लेकिन उसकी परिस्थितियां उसे अपनी शिक्षा जारी रखने की अनुमति नहीं देती हैं। बाद में एक जादूगर उसकी ज़िंदगी में आता है और उसकी परिस्थितियों से उबरने में मदद करता है। वह उसे पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करता है। जादूगर के मार्गदर्शन की मदद से फूली पढ़ाई करती है और परिस्थितियों से निपटने का अपना तरीका बदलती है। अंत में अपनी परीक्षाओं में टॉप करती है और बाद में एक आईपीएस अधिकारी बन जाती है। फिल्म इस तथ्य को प्रोत्साहित करती है कि आपकी मेहनत, इच्छाशक्ति और दृढ संकल्प ही सब कुछ बदलने का जादू है।
फूली फिल्म की प्रोड्यूसर स्मृति हरि ने कहा कि यह फिल्म एक गांव की लड़की पर आधारित है, जो विपरीत परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई को पूरा करती है और एक आईपीएस ऑफिसर बनती है। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा मसूरी के हिंदी माध्यम के स्कूलों के छात्राओं को फूली फिल्म दिखाई गई, जिससे वह फिल्म में फूली का किरदार निभाने वाली लड़की से प्रेरित हो सकें और अपने भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि लड़कियों का पढ़ना जरूरी है, जिससे कि एक शिक्षित समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि अगर एक लड़की अच्छे से पढ़ाई करे तो वह अपने जीवन में कुछ भी कर सकती है।
फिल्म के निर्माता अभिषेक ध्यानी ने बताया कि उन्होंने पहाड़ के बच्चों पर आधारित यह फिल्म बनाई है। वह चाहते हैं कि पहाड़ के बच्चे पड़े और अपना भविष्य बनाएं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण में बड़े-बड़े और महंगे कैमरे का इस्तेमाल होता है, लेकिन उन्होंने आईफोन के माध्यम से पूरी फिल्म बनाई। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा फिल्म ‘राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी वर्ल्ड वॉर वन’ पर आधारित फिल्म का निर्माण किया गया, जो 15 अगस्त को देश भर में रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम ‘वी सी 571’ है।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा फूली फिल्म स्कूली छात्राओं को दिखाई गई। कहा कि फिल्म एक छोटी बच्ची को लेकर बनाई गई है, जो पढ़ना चाहती है। बाद में वह एक आईपीएस अफसर बनती है। उन्होंने कहा कि बच्चे फूली फिल्म देखकर प्रेरित होंगे और फूली की तरह ही मेहनत करके अपने भविष्य का निर्माण करेंगे। कहा कि अगर मसूरी से कोई भी बच्चा फिल्म के निर्देशन या निर्माता के तौर पर पढ़ाई करना चाहता है तो वह उसको लेकर मसूरी के एक बच्चे की हायर एजुकेशन का खर्च खुद उठाएंगे।
फूली फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली रिया बलूनी ने कहा कि वह एक गांव में छात्र हैं। वहां पर फिल्म का निर्माण करने के लिए स्कूल के मालिक आशीष डबराल द्वारा फिल्म निर्माता को छात्रों के नाम दिए गए थे। इसमें से एक नाम उनका भी था। उन्होंने बताया कि उनको उम्मीद नहीं थी कि वह पूरी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। आज जब वह खुद को स्क्रीन पर देख रही है तो वह खुद यकीन नहीं कर पा रहीं कि हर किरदार उन्होंने किया है।