J&K Elections Result: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने और पांचवें राज्य में पार्टी का खाता खुलने पर पार्टी को बधाई दी। डोडा विधानसभा क्षेत्र में जिला विकास परिषद सदस्य एवं आप उम्मीदवार मेहराज मलिक को 23,228 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के गजय सिंह राणा को 18,690 वोट मिले।
डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2024
पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा ‘‘डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा भाजपा को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में विधायक बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।’’
Spoke to Mehraj Malik, AAP’s star of the day… pic.twitter.com/YZqx5g88m4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2024
पंजाब और दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के गुजरात और गोवा में भी विधायक हैं। आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मलिक की शानदार जीत के साथ अरविंद केजरीवाल की क्रांति जम्मू कश्मीर तक पहुंच गई है। आप ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 में से सात सीट पर चुनाव लड़ा था।
डोडा विधानसभा में जीत के साथ जम्मू-कश्मीर में भी @ArvindKejriwal जी की क्रांति पहुँच गई है।
— Atishi (@AtishiAAP) October 8, 2024
इस शानदार जीत के लिए बधाइयाँ @MehrajMalikAAP https://t.co/y6rY8B1JmQ
आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंडी हाउस के पास आप मुख्यालय में डोडा की जीत का जश्न मनाया, मिठाई बांटी और ढोल की थाप पर नृत्य किया।