Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की प्रोफाइल फोटो बदल दी है। स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में शुक्रवार को आप नेता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने यह फैसला किया। दरअसल, आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा की साजिश का हिस्सा हैं। उनको भाजपा ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए भेजा था।
एक्स एकाउंट पर बदली डीपी
स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पहले अपनी डीपी में सीएम केजरीवाल की जेल में बंद प्रतीकात्मक तस्वीर को हटा दिया है। स्वाति की डीपी में पहले केजरीवाल की जेल वाली प्रतीकात्मक तस्वीर के ऊपर ‘मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल’ स्लोगन लिखा हुआ था। नई डीपी में सिर्फ काला रंग दिख रहा है।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है एफआईआर
स्वाति मालीवाल से अभद्रता और मारपीट के केस में लिखित शिकायत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और पूरे मामले की जांच के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। स्वाति मालीवाल के मुताबिक विभव कुमार ने उन्हें सीएम आवास पर बुरी तरह पीटा। स्वाति ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा।
स्वाति मालीवाल ने किए लगातार ट्वीट
केजरीवाल के आवास की कथित सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मालीवाल ने शुक्रवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। सबसे पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। उसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा की पार्टी में आए कल के नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बीजेपी का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने सब कबूला था और आज यू-टर्न।
स्वाति मालीवाल का एक कथित वीडियो कल एक्स पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सुरक्षाकर्मियों से बहस करते नजर आ रहीं थी। इसके बाद उन्होंने फिर ट्वीट किया और लिखा कि मुझे सूचना मिली है कि ये लोग सीसीटीवी से छेड़छाड़ करवा रहे हैं।