AAP Leader Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरिद्वार के सैनी आश्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए कुछ भी कर सकती है। पहले केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए जेल भेजा और अब अपने पाले हुए गुंडों से उन पर हमला करा रही है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। पहले उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए और जेल भेजा गया। जब इन सब से भी काम नहीं बना तो इस बार उन्होंने सबसे गिरा हुआ हथकंडा अपनाया। बीजेपी के दो गुंडों ने जोकि पार्टी के पदाधिकारी भी हैं उन पर जानलेवा हमला किया।
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी कुछ भी करती रहे, लेकिन अरविंद केजरीवाल काम करने की राजनीति करते हैं, जोकि दिल्ली की जनता अच्छी तरह से जानती है। वह ईमानदार राजनीति करते हैं। वहीं, अपनी धार्मिक यात्राओं पर पूछे गए सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह शुरू से ही भगवान शिव और माता वैष्णो देवी में आस्था रखते हैं। उन्हीं का आशीर्वाद है कि वह इतनी ऊर्जा के साथ कार्य कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें : मसूरी में कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव ना होने पर छात्र नाराज, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि हरिद्वार और बल्कि पूरे उत्तराखंड में ही आम आदमी पार्टी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि पार्टी इस बार निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इस बार पार्टी पहले की अपेक्षा ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की