पर्यटक बर्फबारी देखने हर साल पहाड़ों पर आते हैं। यहां वह इसका लुफ्त उठाते हैं। लेकिन जब बर्फबारी ज्यादा हो जाती है तो मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं, जिससे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण कुंड चोपता एनएच पर भारी बर्फ जमने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे 25 से 30 यात्री फंस गए हैं। उनको निकालने के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है।
शीतकाल में पर्यटक स्थल चोपता पर्यटकों से गुलजार रहता है। यहाँ काफी संख्या में लोग बर्फ देखने पहुंचे हैं। लेकिन, एनएच अवरुद्ध होने के चलते यात्री भी फंसे हुए हैं, जिन्हें प्रशासन द्वारा बर्फ साफकर निकाला जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि कुंड चोपता गोपेश्वर एनएच 107 A 3 दिन से लगातार हुई भारी बर्फबारी से कुंड चोपता-भुलकन मार्ग चोपता से भुलकन तक बाधित है। जहां तीन से चार फीट तक बर्फ को हटाने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और एनएच जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि 25 से 30 फंसे हुए हैं, उनको निकाला जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और जिला प्रशासन उनके सहयोग के लिए हमेशा खड़ा है। किसी तरह की कोई परेशानी की बात नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।