Poonch Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों के कुछ दिन पहले हमला कर दिया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था तथा 4 अन्य जवान घायल हो गए थे। सेना पर हुए इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मामले में तीन नाम सामने आए है, इनमें एक पाकिस्तान सेना का पूर्व कमांडो और एक लश्कर का कमांडर है।
सेना लगातार हमले के अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। सुरक्षा तंत्र के सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान तीन नाम सामने आए हैं। उसमें से एक पूर्व पाक सेना कमांडो इलियास व लश्कर कमांडर अबू हमजा और हदून हैं।
सूत्रों के अनुसार तीन जैश कमांड के तहत काम कर रहे थे और जैश-ए- मोहम्मद के करीबी PAFF के लिए हमलों को अंजाम दे रहे थे। इन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए राजौरी-पुंछ वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।