श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

भारतीय सेना 140 करोड़ देशवासियों की ताकत का प्रतिनिधित्व करती है: सीएम योगी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय सेना देश के 140 करोड़ लोगों की ताकत और साहस का प्रतीक है। एक मजबूत सेना ही एक सुरक्षित एवं संप्रभु राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकती है।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ के सूर्या खेल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ‘नो योर आर्मी’ महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने पहली बार देश की राष्ट्रीय राजधानी से बाहर आयोजित किए जा रहे ‘नो योर आर्मी’ महोत्सव के लिए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा ‘यह गर्व की बात है कि इस समारोह के लिए लखनऊ स्थित मध्य कमान को चुना गया है।

सीएम योगी ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान सिख रेजिमेंट के जवानों ने पंजाबी धुनों पर अपनी वीरता का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने सेना के उपकरणों और अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी वाली प्रदर्शनी का दौरा किया। उन्होंने सैन्य अधिकारियों से विभिन्न हथियारों और सैन्य उपकरणों के बारे में भी जानकारी ली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं के लिए यह भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य और पराक्रम को करीब से पहचानने का अवसर है। उन्होंने सिख रेजिमेंट के शौर्य प्रदर्शन को शानदार बताते हुए कहा कि यह भारत की प्राचीन कला है, जिसके जरिए हमारे कुशल युवा आक्रमणकारियों को मुंहतोड़ जवाब देते थे।

सीएम योगी ने खुशी व्यक्त की कि भारतीय सेना ने युद्ध की इस प्राचीन कला को शामिल करके न केवल इस परंपरा का सम्मान किया, बल्कि भारत के युवाओं को प्रेरित करने के लिए सिख गुरुओं के त्याग और समर्पण को भी प्रदर्शित किया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘अपनी सेना को जानें’ महोत्सव के माध्यम से हमें न केवल सेना के उपकरणों और हथियारों की प्रदर्शनी देखने का अवसर मिल रहा है, बल्कि सेना की शक्ति, शौर्य और देशभक्ति को भी करीब से जानने और समझने का अवसर मिल रहा है। इस आयोजन के माध्यम से लोग सेना के हथियारों, उनकी कार्यशैली और परिचालन विशेषज्ञता के बारे में जान सकते हैं, जिसके बारे में आम तौर पर लोगों को जानकारी नहीं होती है।

सीएम योगी ने कहा कि देश आज हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य हासिल कर रहा है। इस संबंध में हम सशस्त्र बलों के लिए हथियारों और सैन्य उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे 2020 में आयोजित डिफेंस एक्सपो की चर्चा की और डिफेंस हब के रूप में उत्तर प्रदेश की भूमिका पर प्रकाश डाला। सीएम योगी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यूपी न केवल सैनिक स्कूल प्रदान करने वाला पहला राज्य है, बल्कि लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल शुरू करने वाला भी पहला राज्य है।

इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मध्य कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी, जवान और जवानों के परिजन मौजूद रहे। 


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

crop ruined in uttarkashi | unseasonal rain in Uttarkashi |
बेमौसम बारिश से धान और राजमा की खड़ी फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग  
Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन की करोड़ों की योजनाएं वन कानूनों में अटकीं, तीन परियोजनाओं को मिली हरी झंडी
mdda parking | mussoorie bakery hill |
एमडीडीए पार्किंग को लेकर मजदूरों का हल्ला बोल, अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू
uttarkashi news: रस्सी और तने के सहारे नदी पार कर रहे लोग
तने और रस्सी के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण, राशन को भी हुए मोहताज
India vs Bangladesh
IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम, बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी
Python appeared in Rishikesh
Rishikesh: रेलवे स्टेशन पर दिखा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू