Rudraprayag: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। रुद्रप्रयाग में आज एक हादसा हो गया है। बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस जा रहे तीर्थ यात्रियों के वाहन के ऊपर आज करीब 3:30 बजे एक बड़ा पत्थर गिर गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बुधवार को दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे जिले के कई हिस्सों में भारी तूफान और बारिश शुरू हुई। इसी दौरान बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा से पहले वाहन संख्या DL 1VC 4832 पर एक बड़ा पत्थर वाहन के ऊपर गिर गया। कोतवाली पुलिस प्रभारी राजेन्द्र रौतेला ने बताया कि वाहन चालक द्वारा तत्काल ही वाहन को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा दो लोगों को अमित सिकन्दर (62) व बुद्ध देव मजमूदार (74) को मृत घोषित कर दिया गया है।
कोतवाली पुलिस प्रभारी ने कहा मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतकों के घर वालों को इस घटना की जानकारी दी जा रही है।