TVF 5 Amazing Web Series: आज के समय में लोग सिनेमा हॉल जाकर मूवी देखने से ज्यादा घर बैठकर Web Series देखना पसंद करते हैं। सीरीज की दुनिया में TVF ने कई झंडे गाड़े हैं। हाल ही में TVF की (panchayat season 3) पंचायत 3 रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं, बात करें इसकी एक और पॉपुलर सीरीज ‘गुल्लक’ की तो इसका सीजन 4 अगले महीने रिलीज होगा, लेकिन ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ के अलावा भी TVF ने कई हिट सीरीज दी हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
सपने वर्सेस एवरीवन (Sapne Vs Everyone)
‘सपने वर्सेस एवरीवन’ को पिछले महीने यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया, इसमें कुल 5 एपिसोड हैं। ये सीराज IMDB के टॉप 250 शो में शामिल है। इसी के साथ सीरीज को IMDB पर 9.6 की रेटिंग मिली है। इस शो में परमवीर सिंह चीमा, नवीन कस्तूरिया और किरणदीप कौर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
Panchayat के ‘सचिव जी’ ने IIT से पढ़ाई करने के बावजूद क्यों चुनी एक्टिंग?
कोटा फैक्ट्री (Kota factory)
TVF की ‘कोटा फैक्ट्री’ की कहानी IIT की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स पर बेस्ड है। सीरीज के जीतू भईया यानि जितेंद्र कुमार को फैंस ने बेहद पसंद किया। इस शो के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं। कलर स्क्रीन के जमाने में ‘कोटा फैक्ट्री’ को ब्लैक एंड व्हाइट में दर्शाया गया है। इसे MDB पर 9 की रेटिंग मिली है।
टीवीएफ पिचर्स (TVF Pitchers)
एक्टर जितेंद्र कुमार और TVF का रिश्ता काफी पुराना है। उन्होंने TVF पिक्चर्स के साथ मिलकर कई हिट शो दिए हैं। इन्हीं हिट सीरीज में से एक है ‘पिचर्स’। इसे IMDB पर 9.1 की रेटिंग दी गई है। ‘पिचर्स’ तीन इंजीनियर्स की कहानी है जो नौकरी छोड़ कर अपने सपनों को पूरा करने का ठानते हैं और एक स्टार्टअप शुरू करने का प्लान करते हैं।
एस्पिरेंट्स (Aspirants)
‘एस्पिरेंट्स’ TVF की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है। इसे आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं। IMDB पर इस वेब सीरीज को 9.2 की रेटिंग दी गई है। सीरीज में यूपीएसई एस्पिरेंट्स की परेशानियों और संघर्ष को दिखाया गया है। शो में पांच किरदार ऐसे हैं, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई- अभिलाष शर्मा, गुरी, एसके, धैर्या और संदीप भैया।
संदीप भैया (Sandeep Bhaiya)
‘एस्पिरेंट्स’ सीरीज जितनी हिट रही उतने ही हिट रहे शो के ‘संदीप भैया’। इस किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया कि TVF ने ‘संदीप भैया’ नाम से एक और सीरीज बना डाली। बता दें, ‘एस्पिरेंट्स’ में संदीप भैया को यूपीएसई का एग्जाम निकालने के लिए काफी संघर्ष करते हुए दिखाया गया है।
Panchayat-3 में ‘सचिव जी’ ने ली लाखों की फीस, ‘प्रधान जी’ को कितना मिला?